लक्जरी सुविधाएं क्यो?
नियमों का उल्लंघन कर जनाजा निकालने वालों ने पूरे शहर को कोरोना के खतरे में हाकर खडा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में आपराधिक प्रकरण भी दर्ज किए है। ऐसी स्थिति में जब यह तथ्य सामने आया कि क्वारन्टीन किए गए लोगों को अतिथि पैलेस और हीरा पैलेस जैसे लक्जरी मैरिज गार्डन में रखा गया है,लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। सोशल मीडीया पर जोर शोर से यह सवाल उठाए जा रहे है कि क्या इन लोगों को लोगों की जान खतरे में डालने का पुरस्कार दिया जा रहा है। ऐसे व्यक्तियों को शहर के बाहर स्थित सामान्य धर्मशालाओं अथवा बरबड स्थित विधायक सभागृह जैसे स्थानों पर रखा जा सकता था। लेकिन प्रशासन ने उन्हे सर्वसुविधा युक्त लक्जरी स्थानों पर रखा है। इसके बावजूद भी वे लोग अनुशासन का पालन करने को तैयार नहीं है। प्रशासन की ऐसी क्या मजबूरी थी कि उन्हे सामान्य स्थानों की बजाय ऐसे लक्जरी स्थानों पर रखा गया।