*जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में रक्त की कमी*
रतलाम जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में रक्त की कमी विगत कई दिनों से आ रही है यहाँ पर लगभग सभी रक्त समूह की कमी बनी हुई है, रोज आने वाले जरूरतमंद पीड़ित को भी अन्य सामाजिक संगठन, सेवा ग्रुप, रक्तदान में अग्रणी व्यक्तियों द्वारा सामूहिक प्रयासो से किया जा रहा है किंतु ऐसा ही चलता रहा तो आगे ये समस्या निरंतर गहराने की पूरी संभावना है जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक प्रभारी ने आम जनता एवं समाज सेवी संगठन से अधिक से अधिक ब्लड कैम्प लगाने का और व्यक्तिगत तौर पर अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए कहा है।
*कल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर है का आयोजन रखा गया है जो व्यक्ति रक्तदान करना चाहे तो कर सकता है*
<no title> रतलाम जिला ब्लड बैंक में ब्लड की कमी