भोपाल ब्रेकिन्ग

*पत्रकार संघर्ष मोर्चा म. प्र. इंदौर* सर्वप्रथम आज के विरोध प्रदर्शन में शामिल अपने सभी पत्रकार साथियो का आभार व्यक्त करता है l यह ग्रुप प्रदेश के सभी पत्रकारों व साप्ताहिक व मासिक समाचार पत्रों के साथियों के लिए ही है l इस ग्रुप का गठन पूरे देश में किया जाना है l  ग्रुप  द्वारा आज गुरूवार को 1 बजे जनसंपर्क विभाग इंदौर नेहरू पार्क पर सभी पत्रकार साथीयों व प्रेस  मालिकों द्वारा मिलकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण के लिए एक ज्ञापन श्री आर. आर. पटेल को संचालक जनसंपर्क विभाग भोपाल के लिए दिया गया जिसमें सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र करने का आग्रह किया गया है l समस्याओं का समाधान न होने की दशा में इंदौर में होने वाले मंत्रियों व  सभी आगामीमुख्यमंत्री केमी कार्यक्रमों का विरोध प्रदर्शन करने व काले झंडे दिखाने की चेतावनी दी गई है l विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पत्रकार साथी शामिल हुए  l  *पत्रकार संघर्ष मोर्चा म. प्र. इंदौर*